सर्वशिक्षा अभियान में मेरा दायित्व पर निबंध
Answers
“सर्व शिक्षा अभियान में मेरा दायित्व”
सर्व शिक्षा अभियान सार्वभौमिक प्रारंभिक शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है I 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को शिक्षित करना इसका लक्ष्य है I अब इसे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बदल दिया गया है I और इसका दायरा 6 से 16 वर्ष तक के छात्रों तक बढ़ा दिया है 2009 में केंद्र सरकार ने बच्चों के अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा के अधिकार वाला कानून पारित किया I और 2010 में उस पर कार्य प्रारंभ प्रारंभ हुआ।
पिछले कई वर्षों से इस योजना के अंतर्गत देश के हर जिले में विद्यार्थियों के मूलभूत ढांचे अध्यापकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण तथा छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति यां एवं निशुल्क पुस्तकों और पोशाकों से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ I मध्यान्ह भोजन योजना इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रारंभ की गई थी।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण एवं सर्व व्यापक प्राइमरी शिक्षा की आधारशिला रखी गई I शिक्षा के विकास में अभिभावकों, पंचायती राज की संस्थाओं, जन जाति एवं अनुसूचित जाति के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई I इस योजना से शिक्षा के विकास में केंद्र एवं राज्य सरकारों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई।
इस योजना का लक्ष्य अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों, जन जाति एवं अनुसूचित जातियों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करना था। आज 6:00 से 14 साल के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है I उन्हें स्कूलों में मुफ्त में पुस्तकें और वर्दी दी जाती है।
सर्व शिक्षा अभियान में मेरी है यह सहभागिता रहेगी कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे बच्चों के मां-बाप को इस अभियान के बारे में बताऊंगा तथा बच्चों को स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।