Political Science, asked by goswamideshraj4, 3 months ago

सरकार ने थिंक टैंक की संज्ञा किसे दी है

Answers

Answered by rashimishra76
0

मंजीत कृपलानी द्वारा 2009 में स्थापित, 'गेटवे हाउस : इंडियन काउंसिल ऑन ग्लोबल रिलेसंस' नाम का ये थिंक टैंक है. ये भारत के प्रमुख निगमों, विचारकों और विद्वानों का समूह है. यह समूह अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर विचार करता है

थिंक टैंक ने सिफारिश की है कि सरकार को भारतीय हितधारकों और निगमों को प्रतिबंधित करना चाहिए जिनकी पाकिस्तान में मौजूदगी है या जिनका पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध हैं. इसी प्रकार की अन्य सिफारिशें गेटवे हाउस में अंतरराष्ट्रीय कानून के वरिष्ठ शोधकर्ता अंबिका खन्ना द्वारा लिखे गए एक पेपर में दिखाई दी हैं.

Similar questions