Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(३) सरल अर्थ लिखिए :
मन की ------ बरसीं आँखे ।

Answers

Answered by Dhruva111
30
खुशियॉ ..................
Answered by shailajavyas
70
यह पंक्तियाँ कवि ' विकास परिहार' द्वारा रचित ''मन'' नामक हाइकु,जो कविता की ही एक विधा है,से ली गई है | { 'हाइकु' जापान की लोकप्रिय काव्यविधा है | हाइकु विश्व की सबसे छोटी कविता कही जाती है | } प्रस्तुत पंक्तियों में कवि ने ह्रदय की वेदना का उल्लेख किया है | कवि कहते है कि मन की पीड़ा या दुःख जब मानव - मन सहन नहीं कर पाता है तब उसकी कुंठा या तकलीफ़ बादल-रूपी आंसू बनकर आँखों से बरस पड़ती है | अर्थात कवि ने रूपक का प्रयोग करते हुए मानवीकरण अलंकार का उपयोग किया है | भाषा सरल होते हुए भी अलंकृत है | पाठक को अपनी ओर आकृष्ट करने में कवि सफल हुए है |
Similar questions