Hindi, asked by rachu9183, 1 year ago

Saransh of kalidash by nagarjun

Answers

Answered by sonusingh6
2
आज कवि नागार्जुन जिंदा होते, तो पूछता कि बाबा, जब आपने कालिदास सच सच बतलाना कविता लिखी, तब आपने कालिदास से यही क्यों पूछा कि अज रोया या तुम रोए थे? यह क्यों नहीं पूछा कि अच्छा कवि होने के लिए क्या कालिदास ने भी ‘काव्य-परीक्षा’ दी थी? क्या तब कवियों की कविता की परीक्षा ली जाती थी? बाबा तो सटक लिए और कई बार पढ़ने पर भी कविता मेरे सवाल का जबाव नहीं दे सकी।

अगर मुझे कहीं कालिदास जी मिल जाएं, तो पूछूं कि सर जी, सच-सच बतलाइए कि आपने कवि होने की परीक्षा उज्जैनी में जाकर दी थी या नहीं? आपके साथ महाकवि भारवि ने भी काव्य-परीक्षा दी थी या नहीं?

Similar questions