Hindi, asked by sharmaharit13, 6 months ago

सरस्वती जी से हम क्या- क्या गुण मांगते है|

Answers

Answered by vaishalirawat4
2

Answer:

1.बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र बिछाकर मां सरस्वती की फोटो या मूर्ति की स्थापना करें। इसके बाद उन्हें रोली, केसर, हल्दी, चावल और पीले फूल चढ़ाएं।

2.सुख—समृद्धि की कामना करने वालों को आज के दिन मां सरस्वती को पीली मिठाई, मिश्री, दही, हलवा और केसर मिश्रित खीर का भोग लगाना चाहिए। इससे देवी मां प्रसन्न होती हैं।

3.विद्या और बुद्धि की प्राप्ति के लिए वीणा वादिनी की पूजा करते समय ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का हल्दी (Turmeric Mala) की माला से जाप करें, लाभ होगा।

4.अगर आपका मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो आज के दिन 22 इमली के पत्ते लें। अब इनमें 11 पत्ते माता सरस्वती के यंत्र या चित्र पर चढ़ाएं। बाकी 11 पत्ते अपने पास सफेद वस्त्र में लपेटकर रख लें। इससे आपका काम बन जाएगा।

5.उच्च शिक्षा प्राप्त करने या विदेश में जाकर पढ़ाई करने की इच्छा रखने वालों को देवी सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। उन्हें बसंत पंचमी के दिन किताबे या ग्रंथ दान करना चाहिए।

आशा है कि यह काम दायक होगा ।

(. ❛ ᴗ ❛.)

Similar questions