सरदार बल्लभ भाई पटेल का जीवन परिचय देते हुए उनके विचारों का वर्णन कीजिए।
Answers
Answer:
वल्लभभाई झावेरभाई पटेल (३१ अक्टूबर १८७५ – १५ दिसंबर १९५०), जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है "प्रमुख"। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया।
Explanation:
सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे भारत देश के एक बहुत ही प्रसिद्ध सामाजिक और राजनीतिक नेताओं में से एक थे. वे एक वकील एवं राजनीतिक कार्यकर्ता भी थे जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्ष में एक अहम भूमिका निभाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वे गाँधी जी के विचारों और उनके सिद्धांतों से बहुत प्रेरित थे, जिन्होंने देश के लिए कई कार्य किये. आजादी के बाद उस समय भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में वल्लभभाई पटेल जी लोगों की पहली पसंद थे, किन्तु महात्मा गाँधी जी के आग्रह पर इन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया. वे स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री थे, और देश के एकीकरण की दिशा में उनके प्रयासों ने उन्हें ‘भारत का लौह पुरुष’ नाम दे दिया. आइये जानते है इनके जीवन, विचार एवं इनके द्वारा किये गये कार्यों के बारे में.