Sardi ki chuttiya kese bitai p nibhandh
Answers
सर्दी की छुट्टी पर निबंध
कुछ लोग सर्दियों के मौसम का इंतजार करते है| मैं भी उन लोगो से हूँ मुझें सर्दियों का मौसम बहुत अच्छा लगता है | मेरी इस साल की सर्दियों की छुट्टी में मैंने खुब मज़ा किया बहुत अच्छी बीती|
मैं शिमला गई थी, वहां मेरे दोस्त और रिश्तेदार रहते है काफ़ी समय से उन सब से मिली नहीं इस बार मिलना भी हो गया और घूमना भी| इस साल शिमला मैं बहुत बर्फ पड़ी मज़ा आया बर्फ़ में घुमने का चलने और खलेने का भी |
हम सब काफ़ी जगह घुमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मनमोहित है वो धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ो के बिच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| बर्फ़ के बाद वो धूप निकलना बहुत मज़ा किया |
हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गये। कुफरी , नाल्देहरा जंहा इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया सब देखने का। ठंडी हवाए बहुत अच्छी लग रही थी। शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घुमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है । इस तरह बताई मैंने अपनी छुट्टी|