Sardi ki chuttiyan kaise bitaye par nibandh
Answers
सर्दियों की छुट्टियों पर निबंध लेखन
Explanation:
शरद ऋतु साल का सबसे ठंडा मौसम होता है। इस ऋतु की शुरुआत अक्टूबर माह से हो जाती है और दिसंबर जनवरी के महीने में शरद ऋतु अपने चरम पर होती है।
चूँकि दिसंबर के आखिरी पड़ाव में ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ जाता है इसीलिए सभी विद्यालयों को शीत ऋतु या शीतकालीन अवकाश दिया जाता है। इस समय बच्चे अपने रिश्तेदारों के घर जाना पसंद करते हैं।
मैं भी इस बार की सर्दियों की छुट्टियों में मैं अपनी बुआ जी के घर गया। उनका घर पंजाब में है। पंजाब भारत का एक हरियाली वाला राज्य है। यहां का प्रमुख भोजन मक्के की रोटी और सरसों दा साग है। मेरी बुआ जी ने मुझे इस सर्दियों में पंजाब का देसी खाना खिलाया। मैं अपने फूफा जी के साथ पंजाब सैर पर भी गया। मेरे बुआ जी के बच्चे और मैंने फूफा जी के साथ स्वर्ण मंदिर के साथ-साथ जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर भी देखा। पंजाब मैं देखने को और भी बहुत चीजें हैं जैसे पिंजौर गार्डन और रॉक गार्डन आदि।
इस सर्दियों की छुट्टियों में मैंने पंजाब के कण-कण में मौजूद देसी स्वाद को चखा। मेरी इस बार की सर्दियों की छुट्टियां बहुत अच्छी बीती।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738