Hindi, asked by khananam9103, 1 year ago

sardi ki ek Shaam par anuched likhiye ​

Answers

Answered by ss4051461
0

Answer:

Aaj kal Sardi bahut hay

jaisa ki hm sabko malum hay

fir bhi hmm log Apne kamo me lge hote hay

Answered by Priatouri
2

सर्दी की एक शाम

Explanation:

सर्दी का मौसम वर्ष का सबसे ठंडा मौसम होता है। सामान्यतः ये मौसम अक्टूबर के महीने से शुरू होता है और मार्च के महीने तक चलता है। यह जरूर है की इस बार सर्दी कुछ देर से शुरू हुई है लेकिन सर्दी का प्रकोप बहुत खतरनाक है ।

आज का दिन वर्ष का सबसे ठंडा दिन था इसीलिए आज कि शाम इस वर्ष कि सबसे ठंडी शाम थी। आज शाम का तापमान दिल्ली में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस था। इस बात का पता मुझे तब लगा जब मैंने टेलीविज़न पर खबरें देखीं ।

आज सुबह से ही किसी को सूरज के दर्शन नहीं हुए थे लोग अपने घरो में आग जलाकर, हीटर चला कर खुद को सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे थे। सर्दी बहुत अधिक थी इसलिए माँ ने हमे खेलने भी नहीं जाने दिया और हमें आग के सामने बैठा कर रखा।  

चूँकि शाम बहुत ठंडी थी इसलिए माँ ने हमें गरमागरम चाय बना कर पिलाई और साथ ही मेवे के लड्डू भी खाने को दिए ताकि हमें ठण्ड न लग जाये।  

आज ठण्ड अधिक होने के कारण पक्षी भी अपने घोंसलों से बाहर नहीं निकले । आज शाम को सड़क पर कोई शोर नहीं था और लोग सड़को पर आग जला कर हाथ पैर सेक रहे थे।  

माँ ने खाना चूल्हे पर बनाया और हमें चूल्हे की गरम गर्म रोटी सरसो के साग के साथ परोसी। हालाँकि आज की शाम काफी ठंडी थी लेकिन इस ठंडी शाम ने हम सभी लोगों को एकसाथ चाय पर बाते करने का और हँसी-ठिठोली करने का मौका दिया।  मुझे इस ठंडी शाम में बहुत मज़ा आया।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

बारिश का एक दिन पर निबन्ध।

https://brainly.in/question/12863248  

सर्दी का एक दिन पर निबंध

https://brainly.in/question/14388979

Similar questions