Hindi, asked by vansh914, 1 year ago

Sarkar Modi Sarkar dwara Chalaye Gaye swachata Abhiyan ke antargat apne Vidyalaya Mein Kiye Ja Rahe Karya ke Vishay Mein batate Hue Apne Mamaji ko Patra likhiye in hindi​

Answers

Answered by Priatouri
16

स्वच्छता अभियान के बारे में बताते हुए मामा जी को पत्र |

Explanation:

बी- 8

बी ब्लॉक,

जनकपुरी,

नई दिल्ली - 110098  

सदर नमन मामा जी,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी वहाँ अच्छे होंगे। यह पत्र मैं आपको अपने विद्यालय में मनाये गए स्वच्छता अभियान के बारे में बताने के लिए लिख रही हूँ। स्वच्छता अभियान देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है और इसी के अंतर्गत हमारे विद्यालय में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विद्यालय में कूड़ा फेंकने के लिए दो प्रकार के कूड़ेदान रखे गए हैं जिनमे से एक में सूखा और एक में गिला कूड़ा डाला जायेगा। विद्यालय के सभी बच्चो ने शपथ ली है कि वे अब से कूड़ा नहीं फैलाएंगे और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे।

मामी जी को मेरा प्रणाम देना ।

आपका भान्जा

राजीव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions