Sarkari nokari me aarkshan kase kam karta h puri jankari
Answers
Answered by
0
आज जिसे देखो, वो आरक्षण के नाम पर आरक्षित वर्गों (खास कर दलितों) को गरियाता फिरता है. हाथ मे अधिक नंबरों वाली मार्कशीट लेकर लेकिन सामाजिक समझ से पैदल कुछ लोग अपने आप को कुछ न जानते हुए भी खुदा से कम नहीं समझ रहे और सरे आम बाबा साहेब जैसे महा पुरुष को भी आपत्तिजनक शब्दों और लहजों से संबोधित करने की धृष्टता कर रहे हैं. ऐसे लोग, खुद इतिहास, संविधान, कानून और समाज की समझ न होते हुए भी अपनी ही हांकने मे व्यस्त हैं और जो भी कॉमेंटर इनके नजरिये के खिलाफ बोलता है, उसे तुरंत ये लोग “अयोग्य” और “भिखारी” जैसे अपमानजनक संबोधनों से लाद देते हैं. अनेक कोशिशों के बाद भी ऐसे ब्लॉगर आरक्षण के विषय पर “पॉइंट टू पॉइंट” बात नहीं करते और घुमा फिरा कर रिपीटेड और अपमानजनक ही जवाब देते हैं.
Similar questions