Sarvajanik parkon ki samuchit safai na hone par safai karamcharion ki shikayat karte hue nagar nigam ko patra likhiye
Answers
Answered by
81
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को अपने मोहल्ले में गंदगी के विषय में पत्र
सेवा में , मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी , नगर निगम , लखनऊ ।
दिनांक : 21.5.2018
विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।
मान्यवर, दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।
thanks
your faith
mrijesh
सेवा में , मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी , नगर निगम , लखनऊ ।
दिनांक : 21.5.2018
विषय :मोहल्ले में व्याप्त गंदगी के विषय में।
मान्यवर, दुःख के साथ कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिसके कारण मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है।मोहल्ले में जहां-तहाँ सड़कों-गलियों में फेके गए कूड़े कचरे के ढेर पर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का साम्राज्य फैला है। जिससे तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है।अतः आपसे नम्र निवेदन है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाई जाये ,जिससे मोहल्ले के लोगों को नरक का जीवन गुजारने से मुक्ति मिल सके।
thanks
your faith
mrijesh
Similar questions