Hindi, asked by sonakshi13, 1 year ago

sarvanam Kise Kehte Hai Kitne Prakar Ka Hota Hai

Answers

Answered by Anonymous
69
HEY.....


संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। जैसे आप, तू, यह, वह, कुछ, कोई आदि ।

1.पुरुषवाचक सर्वनाम

2.निजवाचक सर्वनाम 

3.निश्चयवाचक सर्वनाम

4.अनिश्चयवाचक सर्वनाम 

5.प्रश्नवाचक सर्वनाम

6.सम्बन्धवाचक सर्वनाम

sonakshi13: thanks Bhaiya
Anonymous: welcome bro
Answered by bhatiamona
40

sarvanam Kise Kehte Hai Kitne Prakar Ka Hota Hai

Answer:

सर्वनाम का अर्थ होता है =  जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयोग  होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं|  

सर्वनाम का  उदाहरण :

सीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हें पुस्तक दूंगी।

सर्वनाम के भेद :-

1. पुरुषवाचक सर्वनाम = जिन शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है जैसे : मैं , तू , वह , हम , वे , आप  

2. निजवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से अपना और वाचक का अर्थ का बोध होता है जैसे : हमें , तुम मैं आप वहीं से आया हूँ |

3.निश्चयवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा घटना की ओर निश्चयात्मक रूप से संकेत करता है | जैसे वह , यह , ये  ,यह मेरा घर है|  

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम= जिन शब्दों से किसी व्यक्ति , वस्तु आदि का निश्चयपूर्वक बोध न हो वहाँ पर अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे :- कोई , कुछ , किसी , कौन , किसने आदि | मुझे कुछ खाना है |

5. संबंधवाचक सर्वनाम= जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति का सम्बन्ध बताने के लिए किया जाए वे शब्द सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जो-सो, जैसा-वैसा आदि।  जैसी करनी वैसी भरनी।

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम= जिन सर्वनाम शब्दों को प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कौन, क्या, कब, कहाँ आदि। देखो तो कौन आया है।

Similar questions