Hindi, asked by Carryminati76, 3 months ago

सशक्त बक्से में बंद पड़े पड़े लगा उसपे जंग और गंध कभी कभी करता है मन कर लूँ उसी बक्से में खुद को बंद घिसट घिसट के लड़ जैसे तू कोई टूटी पतंग सह ले तू दर्द क्योंकि कभी ना होगी ख़तम ये जंग घरवालों से आती शरम कहने में जो मुझे है बनना जब तक देता ना सबूत तो कैसे बोलूं हाँ, यही था शुरू से मुझे करना रास्ते जो पास थे कब आएंगे सामने जितना पीछा करोगे उतने बढ़ेंगे फासले सपनो के लिए साँस लें सपनो के लिए जान दे कैसे है करना बस यही ना जानते पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे नीचे मत देखना पीछे मत मुड़ना चिल्लाते लोग ज़िंदा या मुर्दा जरा सोच कभी तू भी वहीं था पर तुझमे थी वीरता हाँ तू ही सही था सब में जलती है आग जिसे अक्सर बुझने देते हैं हम अंत में बचती है राख जो करती हिम्मत और भी कम करनी है पूरी अपनी खुराक लगेगा सिर्फ एक ही जनम लपटें उठेंगी राख से बस रखना है आगे कदम पड़ेंगे पीछे लोग और मारेंगे ताने उनकी मत सुन ये भूखे बेचारे जाने अनजाने बस ये खाते हैं दाने ये लोग खुद को ना पहचाने तो सोच कैसे आएंगे हमे बचाने नाकामयाबी का जब बढ़ता है अंधेरा नहीं समझते सफ़र लगता है अकेला तब भूलो ना क्या क्या तुमने झेला क्योंकि आता है अँधेरा ताकि आ सके सवेरा पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे पकड़ो मेरा हाथ कूदो तुम ऊंचाई से जायेंगे नीचे नहीं और भी ऊंचाई पे जहाँ पे जीत की पुकार भी सुनाई दे इस बात की मेरी पूरी ज़िन्दगी गवाही दे बनना नहीं लीजेंड बनानी बस अपनी जगह देना नहीं सौ परसेंट दो सौ तू पावर लगा किस्मत को भूल, भूल मत अपनी वज़ह लगी है चोट वरदान है ना कोई सज़ा​


Carryminati76: hi
kiyadaiya: hello
Carryminati76: age
kiyadaiya: why
kiyadaiya: 14
Carryminati76: me too
kiyadaiya: ok
Carryminati76: girl?

Answers

Answered by putul111
0

Answer:

kya hai ye kuch samajh nahi aa rha hai .

Answered by sanatansinha2011
2

Answer:

CarryMinati

Explanation:

This Is A Song Of CarryMinati. The Name Of That Song is Vardaan. It Is My Favourite Song.

Similar questions