Hindi, asked by patelananya1403, 1 day ago

सत्याग्रही नमक क्यों बनाना चाहते थे ? क्या कसी भी कानून को तोड़ना उचित है ? तर्क सहित उत्तर लिखिए । class 9th Sparsh (diye jal uthe) ​

Answers

Answered by rohithkumara61
0

Explanation:

बात मार्च 1930 की है जब गांधी जी ने नमक पर कर लगाए जाने के विरोध में नया सत्याग्रह चलाया जिसे 12 मार्च से 6 अप्रैल तक नमक आंदोलन (Salt March in Hindi) के रूप में लगातार 24 दिनों तक 400 किलोमीटर का सफर अहमदाबाद (साबरमती आश्रम) से दांडी, गुजरात तक चलाया गया ताकि स्वयं नमक उत्पन्न किया जा सके. नमक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल गरीब से लेकर हर अमीर करता है. पशुओं को खिलाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी सर्वव्यापी और सार्वकालिक वस्तु को आजादी के आंदोलन से जोड़ना ही गांधी विचार और कर्म की विशिष्टता है. यही वजह रही कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के दांडी कूच और नमक सत्याग्रह ने दुनिया को सोचने पर मजबूर कर दिया.

Similar questions