India Languages, asked by shivamkushwaha62, 1 year ago

सतसंग का क्या अभिप्राय है?

Answers

Answered by abcxyz12
8
hayy mate here your answer ✔️ ✔️
______________________________

सत का संग अर्थात सत्संग, जहां ‘सत्’ का अर्थ है परम सत्य अर्थात् ईश्‍वर, तथा संग का अर्थ है साधकों अथवा संतों का सान्निध्य । संक्षेप में, सत्संग से तात्पर्य है ईश्‍वर के अस्तित्त्व को अनुभव करने के लिए अनुकूल परिस्थिति ।

ईश्‍वर का नामजप करना आरंभ करने के उपरांत साधना का यह अगला चरण है, किन्तु इसका अर्थ यह नहीं कि हम नामजप करना छोड दें । इसे नामजप के साथ करना चाहिए । नियमित रूप से समविचारी व्यक्तियों के साथ रहने से  सहायता ही होती है ।

सत्संग में सहभागी होने के कई लाभ हैं ।
____________________________

❤️⭐I hope you mark as brainlist answer⭐❤️✨✨✨
Similar questions