Social Sciences, asked by farmankillerboy8, 3 months ago

सतत पोषणीय विकास का क्या अर्थ है​

Answers

Answered by pinkysoney1
33

Explanation:

सतत पोषणीय विकास : यह आर्थिक विकास की प्रक्रिया है जिसका उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों तथा पर्यावरण में बिना किसी हानि के वर्तमान तथा भविष्य पीढ़ियो दोनों के जीवन की गुणवत्ता बनाए रखना है।

Answered by Anonymous
20

\huge \fbox \pink{"उत्तर}

सतत पोषणीय विकास का अर्थ है संसाधनों का इस तरीके से उपयोग करना हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाए और जो हमारी आने वाली पीढ़ी है उसके लिए भी संसाधन बचे रह सकें और 7 संसाधनों का विवेकपूर्ण ढंग से इस्तेमाल करना सतत पोषणीय विकास कहलाता है जो हमारे संसाधन हैं वह सीमित हमारी पॉपुलेशन दिनों दिन बढ़ती जा रही है तो मैं संसाधनों को एक ही बार में प्रयोग करके खत्म नहीं करना है हमें उनका कितना इस्तेमाल करना है ताकि हमारी आवश्यकता पूरी हो जाए और हमारी आने वाली जनरेशन है उसके लिए भी वह बचे हुए जल है हमें उतना ही जल इस्तेमाल करना है जितना हमें जरूरी हो गई छूट नहीं बिजली है जितने भी संसाधने में उनका विवेकपूर्ण ढंग से इस्तेमाल करना है कि संसाधन को व्यर्थ में वेस्ट नहीं करना है अगर उसकी जरूरत ना हो वह तो आप उतना ही उसकी जिग्नेश की जरूरत है जरूरत ना हो तो उसकी इस्तेमाल ना कीजिए यह सतत रोशनी विकास।

Similar questions