सतत विकास के महत्व को कारन सहित बताइये।
Answers
Answer:
question is not clear....
सतत विकास
ऐसी प्रक्रिया जिसमें वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि भावी पीढ़ी की आवश्यकताओं के लिए भी संसाधन सुरक्षित रहें | यह सतत विकास कहलाता है |
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अनुसार- ”हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से पानी, ऊर्जा, निवास स्थान, कचरा प्रबन्धन एवं पर्यावरण के क्षेत्रों में पृथ्वी द्वारा झेली जाने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करना होगा।”
निम्नलिखित कारणों से सतत विकास का महत्व बहुत अधिक है-
- औद्योगीकरण के कारण वैश्विक स्तर पर तापमान में वृद्धि हुई है जिससे समुद्र का जल स्तर बढ जाने के कारण आने बाले वर्षों में कई देशों एवं शहरों के समुद्र में जलमग्न हो जाने की आशंका है।
- environmental data services की रिपोर्ट के अनुसार लोगों एवं राष्ट्रों की सुरक्षा, चार स्तम्भ भोजन, ऊर्जा, पानी एवं जलवायु पर निर्भर है। ये चारों एक-दूसरे से घनिष्ठ रूप से सम्बन्धित हैं और ये सभी खतरे की सीमा को पार करने की कगार पर हैं।
- मानव विश्व के संसाधनों का इतनी तीव्रता से दोहन कर रहा है कि पृथ्वी के जीवन को पोषित करने की क्षमता तेजी से कम हो रही है।
- वर्ष 2030 तक विश्व की जनसंख्या के 8.3 अरब से अधिक हो जाने का अनुमान है, जिसके कारण उस समय भोजन एवं ऊर्जा की माँग 50% अधिक तथा स्वच्छ जल की माँग 30% अधिक हो जाएगी । भोजन, ऊर्जा एवं जल की इस बड़ी हुई माँग के फलस्वरूप उत्पन्न सकट के दुष्परिणाम भयंकर हो सकते हैं ।
More Question:
‘‘Water resources were well developed in an Imperial Capital – Vijayanagara.’’ Support the statement with examples.
https://brainly.in/question/15301270
निम्न कथनों को ध्यान में रखिए :
(A) सहएंजाइम अथवा धातु आयन जो एंजाइम प्रोटीन से दृढ़ता से बंधे होते हैं, प्रोस्थेटिक समूह कहलाते हैं।
(B) एक प्रोस्थेटिक समूह से बंधा पूर्ण उत्प्रेरक सक्रिय एंजाइम, एपोएंजाइम कहलाता है।
उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(1) दोनों (A) एवं (B) सत्य हैं।
(2) (A) सत्य है लेकिन (B) असत्य है।
(3) दोनों (A) एवं (B) असत्य हैं।
(4) (A) असत्य है लेकिन (B) सत्य है।
https://brainly.in/question/15291117