सद् भावना व समाज कल्याण को बढ़ावा देते हुए 50 से 60 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
मनुष्य जीवन में सद् भावना का होना बहुत महत्व रखता है | मनुष्य का चरित्र चला गया तो समझो उसका सब कुछ चला गया | मानव-चरित्र में उसके स्वभाव की सद् भावना का पता चलता है | समाज कल्याण के लिए हमें भ्रष्टाचार को मिटाना होगा और सब को एक साथ ले कर चलना होगा| देश को स्वच्छ बनाना होगा |
सद् भावना और समाज कल्याण को बढ़ावा पर अनुच्छेद
सद्भावना का मतलब है एक दूसरे के साथ प्यार से मिलकर रहना और समाज कल्याण से तात्पर्य ऐसे कार्यों से जिससे समाज का कल्याण हो। सद्भावना के साथ रहने से ही समाज का कल्याण संभव है। तभी देश की उन्नति संभव है। समाज में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई या बड़ी जाति-छोटी जाति तथा स्त्री पुरुष के बीच भेदभाव आदि जैसी बुराइयां नहीं होनी चाहिए। सबको मिलकर रहना चाहिए सब धर्म एक समान हैं। सर्व धर्म समभाव अर्थात सब धर्म प्रेम से रहने की शिक्षा देते हैं। इसलिए सब धर्मों की शिक्षा भी एक ही है वो है ईश्वर की प्राप्ति। ईश्वर एक ही है। जात-पात भी मनुष्य के द्वारा बनाए गए नियम है, नहीं तो ईश्वर ने सब को एक समान बनाया है, कोई छोटा या कोई बड़ा नहीं। स्त्री पुरुष को भी ईश्वर ने समान स्तर पर बनाया है। यह सारे भेदभाव यदि समाज से मिट जाए तभी समाज में सद्भावना कायम होगी और कोई समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा तभी समाज का कल्याण संभव है।