Hindi, asked by karan6195, 1 year ago

सद्गुणों से संबंधित सुवचनों का संकलन करो ।

Answers

Answered by Danke
15
सद्गुण ये ईश्वर ने दी गई देणगी है

Danke: hiii
Danke: hello
jivraj1155: hello..tumara name kay he. ☺️
Danke: p ka??
Danke: ap ka
jivraj1155: jivraj ..
Danke: okk
jivraj1155: p matlab
jivraj1155: hello p
jivraj1155: hiii
Answered by Anonymous
47

किसी के दुर्वचन कहने पर क्रोध न करना क्षमा कहलाता है ।

जिस में दया नहीं ,उस में कोई सदगुण नहीं ।

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असंभव नजर आता है ।

जीवन एक पुष्प है और प्रेम उसका मधु है ।

हम समस्याओं को उसी मानसिकता का उपयोग करके नहीं हल कर सकते जिस मानसिकता के द्वारा हमने उन समस्याओं को उत्पन्न किया है।

आंखों से गिरा हुआ आंसू और नज़रों से गिरा हुआ इंसान कभी ऊपर नहीं उठ सकता ।

अध्यापक एक ऐसी मोमबत्ती है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है ।

कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए। यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता ?

– विवेकानंद

बड़प्पन अमीरी में नहीं, ईमानदारी और सज्जनता में सन्निहित है।— श्रीराम शर्मा आचार्य

जो बच्चों को सिखाते हैं, उन पर बड़े खुद अमल करें तो यह संसार स्वर्ग बन जाय।

— श्रीराम शर्मा आचार्य

Similar questions