सद्गुणों से संबंधित सुवचनों का संकलन करो ।
Answers
किसी के दुर्वचन कहने पर क्रोध न करना क्षमा कहलाता है ।
जिस में दया नहीं ,उस में कोई सदगुण नहीं ।
प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असंभव नजर आता है ।
जीवन एक पुष्प है और प्रेम उसका मधु है ।
हम समस्याओं को उसी मानसिकता का उपयोग करके नहीं हल कर सकते जिस मानसिकता के द्वारा हमने उन समस्याओं को उत्पन्न किया है।
आंखों से गिरा हुआ आंसू और नज़रों से गिरा हुआ इंसान कभी ऊपर नहीं उठ सकता ।
अध्यापक एक ऐसी मोमबत्ती है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है ।
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए। यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता ?
– विवेकानंद
बड़प्पन अमीरी में नहीं, ईमानदारी और सज्जनता में सन्निहित है।— श्रीराम शर्मा आचार्य
जो बच्चों को सिखाते हैं, उन पर बड़े खुद अमल करें तो यह संसार स्वर्ग बन जाय।
— श्रीराम शर्मा आचार्य