Hindi, asked by singhalys1109, 11 months ago

सदेह पाठ के आधार पर घाट पर पहुंचकर मनोरमा ने राम निहाल से क्या कहा और क्यों?

Answers

Answered by Ramneek10
4

Answer:

जब राम निहाल मनोरमा और मोहन बाबू को लेकर घाट पहुंचा तब मनोरमा ने उसके कान में कहा 'मेरे पति पागल बनाए जा रहे हैं कुछ कुछ है भी तनिक सावधान रहिएगा।' उसने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि ‌ उसे पहले से शक था कि‌ ब्रजकिशोर मोहन बाबू के खिलाफ षड्यंत्र रहा है जिससे कि वे अदालत नहीं पागल मान लिया जाए और उनकी संपत्ति आना चाहते थे। अदालत में पागल साबित होने के बाद वे उनकी संपत्ति के प्रबंधक बना दिए जाएंगे क्योंकि वह मोहनलाल के निकट संबंधी थे।‌ मनोरमा राम निहाल से सहायता मांगना चाहती थी जिससे वे उनकी कुछ मदद कर सकें।

Similar questions