सदा जीवन उच्च विचार इस विषय पर अपने 25 से 30 शब्द कीजिए
Answers
संसार में दो प्रकार के मनुष्य होते हैं l एक वे, जो भौतिक सुखों को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानते हैं। इनके लिए किसी भी तरह धन-दौलत तथा सुख-सुविधा की वस्तुएँ प्राप्त करना अनुचित नहीं होता।दूसरे प्रकार के मनुष्य हर स्थिति में अपने आप को संतुष्ट रखते हैं l यह अपने सीमित साधनों से अपना और अपने परिवार का निर्वाह करते हैं और प्रसन्न रहते हैंl इनका रहन-सहन साधारण ढंग का होता है l विलासितापूर्ण वस्तुएं इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती l वे केवल जीवनावश्यक वस्तुओं से अपना गुजारा कर लेते हैं, पर ईमानदारी, सच्चरित्रता, सच्चाई, सरलता तथा दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना वे अपने जीवन का आदर्श मानते हैं।हमारे देश के संतों महात्माओं और महापुरुषों का जीवन इसी तरह रहा है l इन महापुरुषों को जनता आज भी याद करती है और उनका गुणगान करती है l सादा जीवन उच्च विचार को हर युग में हमारे यहां मान्यता मिली है और इन्हें अपने जीवन का मूलमंत्र मानकर ही मनुष्य सुखी रह सकता है l
HOPE IT HELPS
#NAWABZAADI
संसार में दो प्रकार के मनुष्य होते हैं l एक वे, जो भौतिक सुखों को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानते हैं। इनके लिए किसी भी तरह धन-दौलत तथा सुख-सुविधा की वस्तुएँ प्राप्त करना अनुचित नहीं होता।दूसरे प्रकार के मनुष्य हर स्थिति में अपने आप को संतुष्ट रखते हैं l यह अपने सीमित साधनों से अपना और अपने परिवार का निर्वाह करते हैं और प्रसन्न रहते हैंl इनका रहन-सहन साधारण ढंग का होता है l विलासितापूर्ण वस्तुएं इन्हें प्रभावित नहीं कर पाती l वे केवल जीवनावश्यक वस्तुओं से अपना गुजारा कर लेते हैं, पर ईमानदारी, सच्चरित्रता, सच्चाई, सरलता तथा दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना वे अपने जीवन का आदर्श मानते हैं।हमारे देश के संतों महात्माओं और महापुरुषों का जीवन इसी तरह रहा है l इन महापुरुषों को जनता आज भी याद करती है और उनका गुणगान करती है l सादा जीवन उच्च विचार को हर युग में हमारे यहां मान्यता मिली है और इन्हें अपने जीवन का मूलमंत्र मानकर ही मनुष्य सुखी रह सकता है l