Hindi, asked by renuchaurasia520, 6 hours ago

सदा उजाला विजित हुआ है अगर सत्य आधार हो उपयुक्त कथन को सपस्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
0

सदा उजाला विजित हुआ है अगर सत्य आधार हो।

➲ इस कथन का आशय यह है कि सच्चाई के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति हमेशा विजय ही होता है। झूठ एक अंधकार के समान है और झूठ रूपी अंधकार को मिटाने के लिए सच्चाई के मार्ग पर चलना पड़ता है। जो बिना डरे बिना किसी भय के निरंतर सत्य के मार्ग पर चलता रहता है, जो सच्चाई को अपना आधार बनाता है उसकी एक न एक दिन विजय होनी निश्चित है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions