Social Sciences, asked by urkking4723, 9 months ago

Satta ke sajedari ke char labh lekhe

Answers

Answered by Ayushavani
1

Answer:

सत्ता की साझेदारी के निम्नलिखित मुख्य लाभ है -

(1) सत्ता की साझेदारी लोकतन्त्र का मूलमंत्र है जिसके बिना  प्रजातत्र की कल्पना ही नन्ही किया जा सकती।

(2) जब देश सभी लोगो को देश की प्रशानिक व्यवस्था में भागीदारी बनाया जाता है तो देश और भी मजबूत  होता है।

(3) जब बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों के हितों को ध्यान में रखा जाता है और उनकी भावनाओ का आदर किया जाता है तो किसी भी प्रकार के संघर्ष की संभावना समाप्त हो जाती है तथा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।

(4) सत्ता की साझेदारी अपनाकर विभिन्न समूहों के बीच आपसी टकराव तथा गृहयुद्ध की संभावना को समाप्त किया जा सकता है।

Hope it helps please mark my answer as Brainliest and follow me.

Similar questions