Hindi, asked by nichal9066, 10 months ago

Sau shabdon main anuchchhed lockdown vidyarthiyon ke liye saza ya maza

Answers

Answered by bhatiamona
3

लॉकडाउन में विद्यार्थियों के लिए सज़ा या मज़ा

लॉकडाउन की बात करें तो हर बात के दो पहलू होते है| एक पहलू देखा जाए तो लॉकडाउन से बच्चे सुरक्षित है | घर में बच्चे इस बीमारी से बच्च रहे है | घर में अपने परिवार के साथ रह कर उन्हें अच्छी बाते सिखने का समय मिल रहा है|

अपने स्वास्थ्य की और देखा जाए तो लॉकडाउन में विद्यार्थियों के लिए मज़ा है|  कुछ समय के बाद यह सब ठीक हो जाएगा और स्कूल भी खुल जाएँगे बच्चे फिर से स्कूल जाने लगेंगे | इस समय तो अपनी जान जरूरी है | जान है तो जहान है| इस समय में घर में परिवार वालों की जिम्मेवारी है की वह उनका ध्यान रखे और उन्हें अच बाते सीखें | घर में रह कर उनकी पढ़ाई में पूरा साथ थे| उन्हें मज़े करने दे अभी का ऐसा समय है की हम कोई कुछ भी नहीं कर सकता हमें यह बाते समझनी होगी और इस बीमारी को सज़ा न बनाकर इस से जंग लड़ कर खत्म करके फिर से पहले जैसे मुस्कुरता हुआ भारत बनाना होगा|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18023455

Diary entry in Hindi during summer vacation in lock down

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16454089

Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye

Similar questions