Social Sciences, asked by harshal7998, 1 year ago

सड़क सुरक्षा के प्रति मीडिया अपनी भूमिका किस तरह निभा सकता है? समझाए।

Answers

Answered by bunnies516
2

Answer:

सड़क सुरक्ष की ओर मीडिया का एक महत्वपूर्नक भूमिका है। इस भूमिका को मीडिया हर जगह विज्ञापित कर के, हर रोज 5-10 मिनट तक जागरूकता फेला सकती है। मीडिया का इस दुनिया में बहुत बड़ा प्रभाव है, आज किराने के समान से लेकर पैसों का ट्रांसफर तक सबकुछ सोशल मीडिया से ही होता हैं।

Answered by ask2cj
1

Explanation:

सड़क सुरक्षा के सामान्य नियम व सावधानियां (road safety rules in hindi):-

वाहन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो.

दुपहिया वाहन चालक और सवार हेलमेट का प्रयोग करे, चौपहिया वाहन के चालक व सवार सीट बेल्ट का प्रयोग करे.

वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करे.

तेज ड्राइविंग से बचे और वाहन निर्धारित गति सीमा में चलावें.

नशा करके वाहन न चलावें.

यातायात के नियमों का पालन करे.

अपनी लेन में ही चले और यातायात संकेतकों का पालन करे.

आम सड़क पर चलते समय स्टंटबाजी नही करनी चाहिए.

भारत में यातायात के मुख्य संकेत (Traffic signals Meaning )

सड़क सुरक्षा जितनी वाहन चालक के लिए आवश्यक हैं, ठीक उतना ही जरुरी आम आदमी के लिए हैं. यातायात के नियमों व संकेतों की साधारण जानकारी व अर्थ हमें पता होना चाहिए. भारत में सडकों के मुख्य संकेत के रूप में हर चौराहे पर तीन रंग की लाइट लगी रहती हैं. जो नीचे दिए गये चित्र के अनुसार होती हैं. इनकी तीनों लाइट का क्या अभिप्राय हैं.

लाल बत्ती : यह संकेत आपकों रुकने का इशारा कर रहा हैं. अन्य पथ को खोलने के कारण आपके रास्ते को कुछ समय के लिए रोका गया हैं. इसलिए लाल बत्ती जलने पर आप जिस स्थति में हो रुक जाए.

पीली बत्ती-यह लाइट लाल लाईट के बंद होने के तुरंत बाद जलती हैं. इसका अर्थ हैं तैयार हो जाइए अब आपकों चलने का संकेत मिलने वाला हैं. हम कई बार देखते हैं. लोग पीली बत्ती के जलते ही अपने वाहन को स्टार्ट कर जल्दी से भागने को आतुर रहते हैं. ऐसा अपना वाहन चालू कर आराम से आगे बढ़ना चाहिए.

हरी बत्ती– इसका अर्थ हैं यू कैन गो नाउ, अब आप आगे बढ़ सकते हैं. आपका रास्ता साफ़ हैं.

Similar questions