Hindi, asked by rishuawasthi, 1 year ago

सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण
best speech. in hindi
answer plzz .

Answers

Answered by MavisRee
200

सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण :

हमने बचपन में पढ़ा था "अगर सड़क चौड़ी भी हो तो  सदा चलो तुम बाएं "जब बचपन की किताबों में ये बातें लिखी होती हैं तो हम समझें या न समझें  माता पिता या शिक्षक भी हमें यही सिखाते हैं Iअगर हम अपनी बाएं ओर  चलते रहें तो दुर्घटना नहीं घटेगी I अगर सड़क के  बीच में दौड़ गए और कई गाड़ियाँ आ रही है I तो भयंकर हादसा हो सकता है Iकभी कभी दुसरे को बचने के क्रम में सड़क दुर्घटना हो जाती है I हर जगह बड़े बड़े अक्षरों में स्लोगन लिखा होता है "सावधानी हटी दुर्घटना घटी " तो ये सिर्फ पढने के लिए नहीं है इसपर अमल करने के लिए भी है I अक्सर दुर्घटनाएं नए नए किशोरों द्वारा द्रुत गति से वाहन चलाने द्वारा घटती है I इन बच्चों  से कैसे कहा जाए कि हेलमेट पहनकर  बाइक और बाइक  चलाते समय मोबाइल पर बातें करते, या इयर फ़ोन लगाकर गाना सुनते हुए न चलायें I क्यूंकि घर से तो यही कहकर निकलते हैं मैंने हेलमेट ले लिया है  लेना और बात है और पहनना और बात है I माता पिता को बच्चे कह देते हैं  कि मैं बहुत आराम से बाइक चलता हूँ Iअचानक एक दिन ऐसा आ जाता है कि 18 वर्ष के किशोरे की जगह  पुलिस और शहर की भीड़ उसे लेकर घर आती है I घर में मातम पसर जाता है I इसके निवारण के लिए हमें यातायात के सभी नियमो  का पालन  करना होगा सुरक्षा के सारे नियम हमारे लिए ही बने हैं Iइसकी अवेहलना बिलकुल भी नहीं करनी चाहिए दो मिनट रूक नहीं पाते हैं और  रेलवे फाटक क्रॉस कर जाते हैं बेर्रिएर गिरा हुआ भी हो तो झुक झुक कर बाइक निकल कर चले जाते हैं,भले ही ट्रेन उन्हें रौंद कर चली जाए Iबस 2 मिनट के लिए ऐसे लोग प्राण गवाते हैं I  

जिंदगी बड़ी अनमोल है इसे चुटकियों से मसले मत ,आपके जीने से आपके  परिवार का समाज का देश का कल्याण होता है I

"इसलिए नियमों की अवेहलना ,दुर्घटना की प्रेरणा "I

Answered by mchatterjee
147

सड़क दुर्घटना का पहला कारण यह है कि ट्रैफिक नियमों का सही ‌‌‌ढंग से पालन न करना। दूसरी अहम बात फोन में बात करते हुए सड़क को पार करना। तीसरी बात रोड पर स्टंट करना। चौथी बात हाथ छोड़कर बाइक या साइकल चलाना।


कहा जाता है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हम सब जल्दी के चक्कर में कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं। हम खुद जिम्मेदार होते हैं सड़क दुर्घटना के।


निवारण--


बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनना अति आवश्यक है। हेलमेट से जान माल को छति कम होती है।


ट्रैफिक नियमों का पालन सही ढंग से करना चाहिए।


रोड क्रास करते वक्त मोबाइल फोन‌ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

Similar questions