Science, asked by HarikaPenukonda3059, 1 year ago

सड़क दुर्घटनाओं में किस प्रकार कमी लाई जा सकती है?
उत्तर-
यातायात के नियमों का पूर्णतया पालन करके कमी लाई जा सकती है।

Answers

Answered by riya3456
0

Answer:

ys this uttar is correct okkkkkkk*kkkk

Answered by yattipankaj20
0

Answer:

आज के दौर में दौड़-भाग से भरी हमारी जिंदगी का अच्छा खासा समय सड़को पर यातायात के दौरान बीतता है। सड़के हमेशा भीड़ भाड़, तेज़ रफ्तार गाड़ियां, और हमेशा जल्दी में रहने वाले वाहन चालकों से भरी रहती हैं। अब ऐसे में जितनी ज्यादा व्यस्त सड़क, दुर्घटना होने के उल्टे ही आसार। जरूरी नहीं की हमारे साथ हुयी हर सड़क दुर्घटना के जिम्मेदार हम खुद ही हों, सामने वाले की गलती की वजह से भी हमें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लेकिन अगर हम सड़क पर चलते समय कुछ सावधानियों का ख्याल रखें तो न सिर्फ खुद के हाथों किसी दुर्घटना को अंजाम देने से बच सकते हैं बल्कि किसी दूसरे की गलती से हुयी दुर्घटना दर और उसके परिणामों से खुद को बचा सकते हैं। जैसे;

ड्राइविंग शुरू करते समय तनाव में ना रहे, अपने दिमाग में चल रही परेशानियाँ दुर्घटना का कारण बन सकती हैं।

कहीं भी जाने से पहले अपने वाहन को अच्छे से जाँच लें कि कहीं उसमे कोई दिक्क्त तो नहीं है।

वाहन चलाते समय ब्रेक को सावधानी से लगाएं।

कार या ऐसे किसी वाहन को रिवर्स करने के लिए पहले पूरी तरह से रोक लें।

वाहन हमेशा सामान्य गति में ही चलाएं, तेज गति से चलते वाहन से नियंत्रित हट जाना आसान होता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है।

सड़क पर दूसरे वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाकर चले, जिससे आगे वाला वाहन अचानक रुकने पर आपको अपना वाहन रोकने में परेशानी ना हो।

वाहन के हिसाब से हेलमेट या सीटबेल्ट पहनकर ही वाहन चलाएं।

निर्धारित लेन और सड़क के निर्धारित तरफ ही चलें।

Similar questions