sayukat parivarr par 8 sa 10 line
Answers
Answered by
0
First of all it's sanyukt parivar.
- संयुक्त परिवार एक अविभाजित परिवार होता है जिसमें एक ही घर में एक से ज्यादा पीढ़ी साथ मिल जुलकर रहती है।
- संयुक्त परिवार के अंतर्गत दादा, दादी, माता- पिता, चाचा- चाची और उनके बच्चे एक साथ रहते हैं; संयुक्त परिवार में 8 या 8 से ज्यादा सदस्य होते हैं।
- संयुक्त परिवार के बहुत से लाभ है जैसे किसी अकेले व्यक्ति को मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है, सभी लोग एक दुसरी की मुश्किल का हल निकालते हैं और संयुक्त परिवारों में त्योहारों का आनंद दोगुना हो जाता है।
- संयुक्त परिवार बच्चों के विकास के लिए एक अनुकुल वातावरण उपलब्ध कराता है।
- संयुक्त परिवार से बच्चे अपने नाना-नानी या दादा-दादी के साथ रहते हैं और उन्हें नैतिक शिक्षा भी प्राप्त होती है।
- ग्रामीण व कृषि प्रधान क्षेत्रों में आज भी संयुक्त परिवार का अधिक प्रचलन है क्यूंकि ऐसे उन्हें मुश्किल में सहायक भी मिलते हैं।
- संयुक्त परिवार में घर सबसे सुरक्षित स्थान है और ऐसे ही परिवार वाले पाठशाला जो अच्छे ज्ञान बाटटे रहते हैं।
- परिवारों के समुह से समुदाय तथा समुदायों को मिलाने से समाज का निर्माण होता है इसलिए संयुक्त परिवार लाभदायक है।
This much lines are enough to convey the real meaning of Joint Family (संयुक्त परिवार)!
Hope it helps you!
Similar questions