Hindi, asked by SuhelQureshi8826, 6 months ago

Scanned with CamScanner
२) कोविड-19 के दौर में अपने मित्र से ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में बताते हुए पत्र लिखो?
अथवा
आपके मोहल्ले की गली बंदगी से भरी हुई है मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र
लिखो?
11
O
(​

Answers

Answered by 123456647862453256
1

Answer:

सेवा में,

श्रीमान कार्यकारी अधिकारी,

नगर निगम , मंगोलपूरी (नई दिल्ली )

विषय: मोहल्ले की सफाई हेतु

मान्यवर,

हम मंगोलपूरी के निवासी आपका ध्यान हमारे नगर में बढ़ रहे गन्दगी के तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। सड़कों के किनारे कूड़ों का ढेर जमा हो रहा है , सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के कारण हमेशा जाम लगा रहता है, यहां तक की लोगों का पेदल चलना तक मुश्किल हो गया है। लोग अपने घर के गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकने पर मजबूर हो गए है। नगर में कूड़ा दान तो है लेकिन उसे फेंकने वाला कोई कर्मचारी नही है। जिसकी वजह से कूड़ादान भर गया है , अब लोग अपनी घर के गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकते हैं।

कोई भी नगर निगम का कर्मचारी इन कूड़ों को ले जाने नहीं आते वह महीने में एक बार आते है लेकिन अपना काम पूरी तरह से नही करते है ऐसा लगता है कि वह ,सिर्फ कूड़ादान लगाकर भूल गए हैं। आयदिन देश में गन्दगी की वजह से नई-नई बीमारियां निकलती रहती है , हमें डर है कहीं इन कूड़ों की वजह से हमारे नगर में भी कोई बीमारी ना फ़ैल जाये। ऐसा कुछ हो इससे पहले हम नगरवासी आपको सूचित करते हैं कि आप कृपया यहां के गन्दगी को जल्द से जल्द दूर करें। और हमारे नगर के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करे जो कूड़ेदान की गन्दगी को ले जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हम नगरवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें Salary Badhane Ke Liye Application in Hindi | सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

सधन्यवाद।

मंगोलपूरी निवासी

(नई दिल्ली )

दिनांक –

Similar questions