School change letter to principal in Hindi
Answers
Answered by
0
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
__________ (विद्यालय का नाम)
__________ ( शहर का नाम)
विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र।
श्रीमान जी,
मेरा पुत्र _________ (छात्र का नाम) आपके विद्यालय में कक्षा ____ (कक्षा) में पढ़ता था। उसने इसी वर्ष आपके विद्यालय में से यह परीक्षा पास की है। आपसे अनुरोध है कि आप उसकी आगे की पढ़ाई के लिए उसका स्थानांतरण प्रमाण पत्र (transfer certificate) प्रदान करें।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
Similar questions