Hindi, asked by bhupinderkaurk5, 11 months ago

school ke Krida Kshetra mein cricket match khelne ki anumati ke liye प्राथना pater school ke Krida Kshetra mein cricket match khelne ki anumati ke liye Prathna Patra ​

Answers

Answered by TheKavi123
3

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

आदर्श विद्या निकेतन,

नीति बाग, नई दिल्ली।

विषयः कक्षा 10 (ए) तथा 11 (बी) के मध्य क्रिकेट मैच की स्वीकृति।

महोदय,

निवेदन है कि हम जूनियर एकादश टीम के सदस्यों ने आगामी रविवार के दिन क्रिकेट प्रांगण में सीनियर एकादश के साथ क्रिकेट मैच खेलने का निश्चय किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय में हमें स्वीकृति तथा क्रीड़ा अधीक्षक को यथोचित निर्देश देने का कष्ट करें ताकि समय से पूर्व मैच संबंधी सभी सामग्री उपलब्ध हो सके।

हम सभी आपके आभारी रहेंगे।

प्रार्थी

दिनांक: 12.09.20…. त्रिभुवन सिंह

कैप्टन जूनियर एकादश

एवं सदस्यगण

कक्षा 10 (ए)

Similar questions