Hindi, asked by aritra5038, 1 year ago

School ki Vardi Shiksha ko badhawa Deti Hai nibanth

Answers

Answered by bhatiamona
3

स्कूल वर्दी शिक्षा को बढ़ावा देती है क्या |

Answer:

मुझे लगता है कि स्कूल की वर्दी में जाना एक अच्छा नियम है।

स्कूल में वर्दी शिक्षा को बढ़ावा देती है लेकिन साथ वह सभी बच्चों को एक सामान जैसा  

होने का अहसास दिलाती है | वर्दी से भी बच्चे एक जैसे लगते है | वर्दी से स्कूल की पहचान होती है | वर्दी स्कूल के लिए बहुत अनिवार्य है |  

शिक्षा तो छात्र और शिक्षक पर निर्भर करता है , की वह किस प्रकार से सीखता है , समझता है | छात्रों को केवल पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए , वर्दी तो केवल स्कूल की पहचान है | शिक्षा तो मनुष्य को सफलता देती है , अच्छा इंसान बनाती है |

Similar questions