Hindi, asked by zuhaalamgir9748, 1 year ago

School mein Lage Mele ke baare mein batate Hue Apne Mata ko Patra likhe

Answers

Answered by arzookhan58
6
आशा है तुम वहाँ खुश होगी। कल हमारे विद्यालय में बाल मेला आयोजित
करा गया था। हमलोगों को बहुत आनंद आया। सुबह जल्दी उठकर हमलोग विद्यालय पहुँच गए। हमारी
अध्यापिका जी ने हमलोगों को मेले के बारे में बताया फिर अपने साथ घुमाने ले गयीं।

सबसे पहले हमलोगों ने खेलों की स्टाल पर खेल खेले। उसमें मुझे एक
पुरस्कार भी मिला। उसके बाद हमलोग जायंट व्हील पर बैठे। पहले मुझे डर लगा पर बाद
में सब के साथ मुझे भी मज़ा आया।

उसके बाद हमलोगों ने बंदर का नाच देखा और एक हाथी पर अपने
विद्यालय की सैर करी। फिर अध्यापिका जी ने हमलोगों को गोल गप्पे और कुल्फी खरीदकर
दी। ये सब खाकर बड़ा आनंद आया।

अगर तुम भी साथ में होती तो दुगुना मज़ा आता।

zuhaalamgir9748: Thank you arzookhan
Similar questions