Hindi, asked by ketanmann2008, 1 month ago

se lautne ke bad Subah Dada pure Din Kya Karte The avelon bhor hindi class 8 laghutiy prashan part t​

Answers

Answered by mrgoodb62
0

Answer:

भोपाल गैस कांड के बाद गैस से सलमा के अन्दर अनेक बीमारियाँ हो गईं; जैसे–गले से अंदर ही अंदर खून बहना, पैरों में छाले, शरीर पर लाल दाग आदि। जब उसने होश सम्भाला तब भी वह उस गैस के कारण बहुत बीमार थी। उसी बीमारी के दैरान वह धीरे-धीरे बड़ी हुई और उसने चलना सीखा। बचपन में जब वह पहली बार चली उस वक्त भी वह बीमार थी।

(ख) जब सलमा कहती कि अब्बू मर चुके हैं वे नहीं आएँगे तो उसकी अम्मा उसे मारती और कहती ऐसी बातें नहीं कहते।

(ग) सलमा ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वह अब आयुर्वेदिक दवाएँ खा रही थी और ठीक हो रही थी। उसे लगने लगा कि वह अब ठीक हो सकती है। वह खुश रहती है इसलिए जीना चाहती है।

Answered by madhumitha4687
0

भोपाल गैस कांड के बाद गैस से सलमा के अन्दर अनेक बीमारियाँ हो गईं; जैसे–गले से अंदर ही अंदर खून बहना, पैरों में छाले, शरीर पर लाल दाग आदि। जब उसने होश सम्भाला तब भी वह उस गैस के कारण बहुत बीमार थी। उसी बीमारी के दैरान वह धीरे-धीरे बड़ी हुई और उसने चलना सीखा।

Similar questions