Hindi, asked by Sanjana2008Maths, 9 months ago

See this picture......
Please help me with this question!!​

Attachments:

Answers

Answered by minidevi652
1

गोपाल नगर, नजफगढ़

नई दिल्ली- 110043

दिनांक= 5 सितंबर, 2020

विषय= लेखन सुधारने हेतु पत्र।

प्रिय भाई,

आशा करती हूं तुम अच्छे होंगे मै भी यह अच्छी हूं। मुझे कल तुम्हारे बारे में मां ने बताया के तुम्हारी लिखाई दिन पर दिन खराब होती जा रही है। मेरे छोटे भाई! तुम जानते हो कि याद करने के साथ साथ जरूरी होता है के तुम अपनी लेख अपने अक्षरों पर भी खास ध्यान दो जिससे कि तुम्हारी सुलेख भी अच्छी रहेगी। तुम्हारे अध्यापकों को भी तुम्हारी लिखाई समझने में परेशानी नहीं होगी। इसलिए अपनी लिखाई सुधारने के लिए रोज एक पेज सुलेख लिखा करो और मै आशा करती हूं तुम मेरी बात जरूर मानोगे।

मां- पापा को मेरा नमस्कार जरूर कहना।

धन्यवाद!

तुम्हारी बहन,

वांशिका

Similar questions