Senanak kaun samas hai
Answers
नमस्कार मित्र!
यह प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद! ❤
________________________________________
दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्दों को समास कहा जाता है।
समाज के 6 मुख्य भेद हैं:
» अव्ययीभाव समास
» तत्पुरुष समास
» कर्मधारय समास
» द्विगु समास
» द्वंद समास
» बहुव्रीहि समास
ऊपर दिए गए शब्द "सेनानायक" में "तत्पुरुष समास" है।
जिस समास में दूसरा पद प्रधान होता है तथा दोनों पदों के बीच में कारक चिन्ह का लोप होता है उस समास को तत्पुरुष समास कहते हैं।
तत्पुरुष समास को पहचानने के लिए आपको पहले यह देखना होगा कि उस शब्द में कौन सा शब्द छोटा है क्योंकि तत्पुरुष समास में हमेशा दूसरा पद छोटा और प्रधान होता है।
जैसे की सेनानायक में,
सेनानायक - सेना का नायक
अब यहां कारक चिन्ह (का) का दोनों पदों के बीच में लोप हो रहा है तथा दूसरा पद प्रधान और छोटा है।
तो इसीलिए सेनानायक में तत्पुरुष समास होगा।
________________________________________
आशा करता हूं यह उत्तर आपकी मदद करेगा! ヅ
धन्यवाद मित्र!