Hindi, asked by rchmar9800, 1 year ago

Sentence of the Muhavare Door ke dhol suhavane lagna

Answers

Answered by babusinghrathore7
106

दूर के ढोल सुहावने - दूर की वस्तु अच्छी लगती है

वाक्य में प्रयोग -

रमेश जब तब गांव में रहकर कमा रहा था उसे हमेशा सउदी अरब जाकर मजदूरी करने की जिद करता था । लेकिन जब उसने वहां जाकर देखा तोे उसे लगा कि यहां मजदूरी करने से तोे अच्छा था कि गांव में ही मजदूरी की होती तो ज्यादा अच्छा था। किसी ने सही ही कहा था कि दूर के ढोल सुहावने लगतेे है।  

Answered by coolthakursaini36
88

दूर के ढोल सुहावने लगना - दूर की वस्तु अच्छी लगना।

वाक्य प्रयोग - पहाड़ों की सुंदरता पर हर कोई मोहित होता है लेकिन वहां जीवन यापन करना सच में दूर के ढोल सुहावने लगने जैसा है।

मुहावरों का प्रयोग भाषा में सुंदरता, माधुर्य और कथन में चमत्कार का प्रभाव उत्पन्न करने के लिए किया जाता है।मुहावरा वास्तव में लक्षणा व्यंजना का एक प्रयोग है जो प्रत्यक्ष अर्थ को छोड़कर किसी विलक्षण अर्थ को प्राप्त करता है।

Similar questions