Sentence on chor ki dadhi mein tinka
Answers
Answered by
9
चोर की दाढ़ी में तिनका-- अर्थात मन में पाप रखने वाला।
मनुष्य के प्रायः सभी अपराध पाप होते हैं पर सभी पाप अपराध नहीं होते हैं। समाज व्यवस्था को जब ईश्वरीय मान लिया जाता है तो उसके प्रतिकूल आचरण करना न केवल अपराध माना जाता है वरन् पाप भी माना जाता है। परन्तु पाप का दायरा अपराध से बड़ा है। अपने बच्चों की शिक्षा की चिन्ता न करना अपराध नहीं है पर पाप है। इसी प्रकार किसी अतिथि का सत्कार न करना अपराध नहीं है पर पाप है।
मनुष्य के प्रायः सभी अपराध पाप होते हैं पर सभी पाप अपराध नहीं होते हैं। समाज व्यवस्था को जब ईश्वरीय मान लिया जाता है तो उसके प्रतिकूल आचरण करना न केवल अपराध माना जाता है वरन् पाप भी माना जाता है। परन्तु पाप का दायरा अपराध से बड़ा है। अपने बच्चों की शिक्षा की चिन्ता न करना अपराध नहीं है पर पाप है। इसी प्रकार किसी अतिथि का सत्कार न करना अपराध नहीं है पर पाप है।
Answered by
4
दी गई कहावत चोर की दाढ़ी में तिनका होना का अर्थ है मन में पाप रखने वाला नजर नहीं मिला पाता
Explanation:
लोकोक्तियाँ हिंदी भाषा में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं ।
लोकोक्तियाँ ऐसे पूर्ण वाक्य होते हैं जिन्हें कुछ ना तो बढ़ाया जा सकता है और ना ही घटाया जा सकता है।
यह भाषा में उसी प्रकार प्रयोग की जाती है जिस प्रकार यह होती है जैसे चोर की दाढ़ी में तिनका अर्थात मन में पाप रखने वाला नजर नहीं मिला पाता।
इनके उपयोग से भाषा में आकर्षण आता है । इनके उपयोग से हम भाषा का एक रोचक रूप देखते हैं जिससे भाषा में हमारी रुचि और बढ़ जाती है।
और अधिक जानें:
चोर की दाढ़ी में तिनका
https://brainly.in/question/4067381
Similar questions