Hindi, asked by BenGeesu1254, 1 year ago

Sentence on circus in hindi

Answers

Answered by zinat
3
सर्कस मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन है । इसे देखने से ज्ञान भी प्राप्त होता है । उन दिनों ‘द ग्रेट इंडिया सर्कस’ आया हुआ था । एक दिन मुझे अपने बड़े भाई साहब के साथ सर्कस देखने का अवसर मिला । मेरे भाई साहब गृहमंत्रालय में अधिकारी हैं ।

उन्होंने पहले से ही टिकिट बुक करवा ली थीं । रविवार का दिन था । हम समय से वहां पहुंच गये । कए विशाल तंबू में सर्कस लगा हुआ था । अनेक छोटे-बड़े तम्बू और थे । चारों ओर टीनों का बहुत बड़ा घेरा था । मुख्य द्वार पर बहुत चहल-पहल थी । बड़े-बड़े कट आऊट, पोस्टर और चित्र लग हुये थे, जिसमें सर्कस के विभिन्न दृश्य थे ।

रंग-बिरंगे बिजली के बल्बों की अंतहीन मलायें जल रही थी । लाऊडस्पीकर पर फिल्मी गीत बज रहे थे । हम अंदर गये और देखा कि वहां दर्शकों की बड़ी भीड़ थी । चारों ओर सीढ़ीनुमा बैठने के स्थान थे । हमारा बैठने का स्थान सबसे आगे कुसियों पर था । शीघ्र ही सरकस का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया और दर्शक मंत्रमुग्ध हो देखने लगे । सबसे पहले दो जोकर आये ।
टेलीविजन, सिनेमा आदि के प्रचार-प्रसार ने सर्कसों की लोकप्रियता बहुत कम कर दी है । सर्कस अब कभी-कभार ही नजर आते हैं । लोगों में वन के पशुओं के प्रति भी जागरूकता बढ़ रही है । वे उनका इस तरह शोषण बिल्कुल पसंद नहीं करते । अच्छा हो अगर बिना जानवरों के ही सर्कस हो । उसमें केवल मनुष्य के ही करतब हों । उनकों ही और आधिक आकर्षक और लोमहर्षक बनाया जाय ।
Similar questions