Sentence on tut padna
Answers
Answered by
88
टूट पड़ना=वेग से धावा बोलना.
शिवाजी के सैनीक अचानक बगल की पहाड़ी से निकल कर मुगल फौज पर टूट पडे़।
शिवाजी के सैनीक अचानक बगल की पहाड़ी से निकल कर मुगल फौज पर टूट पडे़।
Answered by
43
टूट पड़ना हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है अचानक से धावा बोलना या अचानक जोरदार हमला करना।
हम इस मुहावरे का प्रयोग वाक्यों में कुछ इस प्रकार कर सकते हैं:-
• घात लगाए सैनिकों ने मौका देखते ही दुश्मनों पर टूट पड़े
• चोर को भागता देख पूरी जनता उस पर टूट पड़ी
• उसकी सच्चाई पता लगने के बाद राम उसपर टूट पड़ा
मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।
मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।
Similar questions
Hindi,
8 months ago