Hindi, asked by alwaysthebestno92, 5 months ago

Sentences about my favorite book in hindi


Imkhushali: I'm not able to ànswer this question???

Answers

Answered by itzroyaljatti
3

Answer:

पुस्तकें इंसान की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। वह हमें सही राह दिखाती है और हमें चरित्रवान बनने में सहायता करती हैं। मैने बहुत सी पुस्तके पढ़ी है लेकिन रामचरितमानस मेरी प्रिय पुस्तक है। यह स्वामी तुलसीदास जी के द्वारा रचियत है और इसमें मुख्य पात्र दशरथ पुत्र श्रीराम है जिन्हें लोग भगवान का अवतार मानते हैं। इस पुस्तक में श्रीराम के पूर्ण जीवन की व्याख्या की गई है। उनके बचपन से लेकर उनके बनवास जाने तक और रावण का वध कर अयोध्या लौट आनै तक सभी बातों का वर्णन किया गया है।

यह पुस्तक बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है और साथ ही हमें श्रीराम की तरह आदर्श जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा देती है। यह हमें प्यार से मिल जुलकर रहने और एक दुसरे की खुशी के लिए त्याग भावना रखना सिखाती है। एक तरफ राम ने भरत के लिए वनवास लिया वहीं दुसरी तरफ भरत ने राम का दास बनके राज काज को संभाला था। हनुमान जी के भक्तिभाव की बात ही निराली है। मुझे रामचरितमानस को पढ़कर अत्यंत शांति मिलती है और मैं इसे रोज पढ़ती हूँ।

Similar questions