Sh. Bal Gangadhar Tilak’s life inspires me to…
in Hindi
Answers
Answered by
1
श्री बाल गंगाधर तिलक के जीवन से मुझे मिली प्रेरणा
जिन्दगी में देश के लिए जीयेंगे, देश के लिए मरेंगे,
उलझन भरे रास्तों पर भटके तो, तुम्हारे जीवन से प्रेरणा लेंगे I
तुम महान हो, गौरव गुमान हो,हर भारतीयों क अभिमान हो,
बाल! सेवा करेंगे देश की, इसकी रक्षा के लिए लड़ेंगे II
प्रेरणा दी मुझे अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए जीना चाहिए,
जिन्दगी में मजहब नहीं, देश ऊपर होना चाहिए I
आंधी में पर्वत, हलचल में समुद्र तुमको मैं पाता हूँ,
समझाया मुझे जिन्दगी से भी ऊपर वतन होना चाहिए II
जब भी मैं अकस्मात जिन्दगी की कश्मकश में थक जाता हूँ I
मंजिल की तरफ बढ़ने का रास्ता मैं तुमसे ही पाता हूँ II
Similar questions