Hindi, asked by ashwini2476, 3 months ago

शाबाश! तुमने तो कमाल कर दिया।- रेखांकित का पद-परिचय है-
(क) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षबोधक
(ख) अव्यय, विस्मयादिबोधक, आश्चर्यबोधक
(ग) अव्यय, विस्मयादिबोधक, व्यंग्यबोधक
(घ) अव्यय, विस्मयादिबोधक, प्रश्नबोधक​

Answers

Answered by snehasingh32
3

Answer:

(क) अव्यय, विस्मयादिबोधक , हर्षबोधक

Answered by vikasbarman272
0

विकल्प (क) इसका सही उत्तर है l

  • शाबाश! तुमने तो कमाल कर दिया।
  • रेखांकित शब्द शाबाश का पद-परिचय है – अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्षबोधक
  • शाबाश शब्द में विस्मयादिबोधक चिन्ह ! का प्रयोग किया गया है I
  • विस्मयादिबोधक अव्यय ऐसे अव्यय होते हैं जिनसे हमें भय, चिंता, हर्ष, घणा, आश्चर्य का अनुभव होता हो l
  • अव्यय अविकारी शब्द माने जाते हैं जिन पर किसी भी लिंग, वचन और पुरुष आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है I
  • पद परिचय के अंतर्गत रेखांकित शब्द के संबंधित व्याकरणिक परिचय दिए जाते हैं l

अन्य विकल्पों की जानकारी

(ख) अव्यय, विस्मयादिबोधक, आश्चर्यबोधक : यह शब्द आश्चर्य का बोध नहीं कराता है, जिस कारण यह विकल्प गलत है l

(ग) अव्यय, विस्मयादिबोधक, व्यंग्यबोधक : रेखांकित शब्द एक व्यंग्य बोधक शब्द नहीं है l

(घ) अव्यय, विस्मयादिबोधक, प्रश्नबोधक : रेखांकित शब्द एक प्रश्न बोधक अव्यय नहीं है l

For more questions

https://brainly.in/question/398067

https://brainly.in/question/15646148

#SPJ3

Similar questions