Hindi, asked by Braɪnlyємρєяσя, 1 month ago

शुभ रात्रि ,



छात्र और शिक्षक : अनोखा रिश्ता



❍ अपनी राय व्यक्त करो

Answers

Answered by TheBrainlyGod
65

मेरी राय :-

✓ मै तो यह मानता हु की छात्र और शिक्षक के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है। वह ज्ञान का रिश्ता होता है। छात्र और शिक्षक अपने आपस में ज्ञान का अंधकार दूर कर कर ज्ञान के उजाले से उस रिश्ते को पूर्ण करते हैं। यही छात्र और शिक्षक के रिश्ते से आज हम भी शिक्षित है और बाकी सब भी।

✓ मैं तो यही मानता हूं कि छात्र और शिक्षक का जो रिश्ता होता है वैसा और कोई रिश्ता नहीं होता है। इस रिश्ते में क्या ज्ञान, बुद्धि, संस्कार, आदि का भी मनोबल होता है।

→ इसलिए मेरा यह मानना है कि छात्र और शिक्षक का रिश्ता विश्व में सबसे पूर्ण रिश्ता होता है।

धन्यवाद*

 \\

Answered by - @TheBrainlyGod

Answered by mehakShrgll
4

ज्ञान अथवा शिक्षा प्रदान करने और ग्रहण करने के लिए ही गुरु-शिष्य का सम्बन्ध बना है । गुरु-शिष्य अथवा शिक्षक-छात्र का सम्बन्ध इसीलिए अधिक महत्त्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस सम्बंध के उपरान्त ही पशु समान मनुष्य के ज्ञानी बनने की प्रक्रिया आरम्भ होती है ।

Similar questions