Geography, asked by shivam1860, 11 months ago

शाहजहां द्वारा बनाया गया मयूर तख्त भारत से कौन लेकर चला गया​

Answers

Answered by harsh26429
0

Answer:

mehmood gajnabi is the answer

Answered by sk98764189
0

Answer:

नादिरशाह

Explanation:

मयूर तख्त भारत से नादिरशाह लेकर चला गया l

शाहजहाँ द्वारा बनवाया गया l यह तख्त पहले जिसका नाम तख्त-ए-ताऊस रखा गया था l बाद मे यह मयूर तख्त के नाम से प्रसिद्ध हो गया l यह तख्त सोने से बना था और इस पर दो मयूर भी बने थे तथा इस तख्त पर कोहिनूर हीरा भी जड़ा गया था l पहले यह आगरा में रखा गया था बाद में इसे दिल्ली ले जाया गया और जब दिल्ली पर नादिरशाह ने आक्रमण किया l तब उसने धन-दौलत के साथ यह तख्त भी लेकर चला गया l नादिरशाह के मरने के बाद यह तख्त कहा पर है यह अभी तक कोई पता नही लग पाया है l

Similar questions