Hindi, asked by avinash1513, 1 year ago

शाकाहार के लाभ बताते हुए दो मित्रों के माध्यम संवाद कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
10

शाकाहार के लाभ बताते हुए दो मित्रों के माध्यम संवाद :

मित्र 1 :  सोहन कल शादी में बहुत मज़ा आया , बहुत ही स्वादिष्ट खाना बना था |

मित्र 2 : हाँ , सही कह रहे हो , शादी में शाकाहारी खाना बना था | मुझे शाकाहारी खाना बहुत पसंद है |

मित्र 1 : मैं पहले मासाहारी खाना बहुत खाता था , फिर मुझे डॉक्टर ने मना किया मासाहारी खाना खाने को |

मित्र 2 : मैंने कभी भी मासाहारी खाना नहीं खाया | शाकाहारी खाने के बहुत लाभ है \

मित्र 1 : हाँ , सही कह रहे हो | मुझे भी ऐसा ही लगता है |

मित्र 2 : शाकाहारी खाना हृदय रोग और कैंसर के ख़तरे को कम करता है।

मित्र 1 : शाकाहारी खाना , आसानी से पच जाता है |

मित्र 2 : शाकाहारी आहार में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत कम होता है | यह हमें बहुत कम नुकसान करता है |

मित्र 1 :शाकाहारी आहार बहुत स्वाद और खाने में बहुत हल्का होता है |

मित्र 2 : सही कह रहे हो , शाकाहारी आहार खाने से हम जानवरों की हत्या होने से बचाते है |

Similar questions