शुक्ल युग की प्रमुख पत्रिका
Answers
Answered by
1
शुक्ल युग की प्रमुख पत्रिका :
शुक्ल युग की एक पत्रिका है ‘नागरी प्रचारिणी समिति’ |
व्याख्या :
हिन्दी गद्य साहित्य में 1919 से 1938 ईo तक के काल को शुक्ल युग कहा जाता है | आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी के नाम से भी इस युग को जाना जाता है | आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी ने हिन्दी गद्य साहित्य में बहुत योगदान दिया है |
शुक्ल युग में मानव मन के भावों को प्रकट करने की क्षमता हिंदी भाषा में विकसित की गई है। शुक्ल युग में कविताएँ , कहानियाँ के द्वारा मन के भावों को प्रकट किया गया |
Similar questions