Hindi, asked by prakher8165, 11 months ago

शुक्ल युग के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक और उनके एक अति प्रसिद्ध उपन्यास का नाम लिखिए ।

Answers

Answered by namanyadav00795
0

शुक्ल युग के प्रसिद्ध उपन्यास लेखक = मुंशी प्रेमचंद जी

प्रेमचंद जी का अति प्रसिद्ध उपन्यास = गोदान

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡ ≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

प्रेमचंद जी ने उपन्यास को "मानव-जीवन का चित्र" कहा है | उपन्यास एक विधा है जिसमें मानव-जीवन, समाज या इतिहास के यथार्थ को संवाद एवं दृशयात्मक चित्रण के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है |

प्रेमचंद जी के उपन्यास उस समय की भारतीय सामाजिक व्यवस्था और राष्ट्रीय चेतना पर आधारित हैं | उनके उपन्यास दीन-हीन, किसानों, मजदूरों, नारी-उद्धार, समाज-उद्धार आदि विषयों पर बल देते हैं |

प्रेमचंद जी के प्रमुख उपन्यास गोदान, गबन, सेवासदन, निर्मला आदि हैं |

More Question:

पड़ी या समतल फाइलिंग क्या है ? इसके दो दोषों का उल्लेख कीजिए ।

https://brainly.in/question/15930503

अठारहवीं सदी के यूरोप में कुछ लोगों को क्यों ऐसा लगता था कि मुद्रण संस्कृति से निरंकुशवाद का अंत और ज्ञानोदय होगा ?

https://brainly.in/question/15925727

Similar questions