Biology, asked by maahira17, 8 months ago

शुक्रीय प्रद्रव्य (सेमिनल प्लाज्मा) के प्रमुख संघटक क्या हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
8

शुक्रीय प्रद्रव्य (सेमिनल प्लाज्मा) के प्रमुख संघटक  फ्रुक्टोज (fructose) , कैल्शियम (calcium) , एस्कॉर्बिक एसिड (ascorbic acid) और कुछ एंजाइम (enzymes) हैं।  

Explanation:

  • पुरुषों में उत्पादित वीर्य (semen) शुक्राणुओं और शुक्रीय प्रद्रव्य (सेमिनल प्लाज्मा) से बना होता है। इसका कार्य शुक्राणुओं को पोषण और सुरक्षा प्रदान करना है।
  • शुक्राणु का उत्पादन वृषण की शुक्रजनन नलिकाओं में होता है। शुक्राणु जनन पुटिका प्रेरक हार्मोन तथा  टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के प्रभाव से होता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव जनन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14731245#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

शुक्राणुजनन की प्रक्रिया के नियमन में शामिल हॉर्मोनों के नाम बताएँ?  

https://brainly.in/question/14743983#

शुक्राणु का एक नामांकित आरेख बनाएँ।  

https://brainly.in/question/14748421#

Similar questions